रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी : कोतवाली थाना क्षेत्र के बाड़ा नंबर 05, दूध मंडी में विशेष संचालन समूह (SOG-2) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर ऑनलाइन लॉटरी के अवैध खेल का भंडाफोड़ किया।कार्रवाई में 13 लोग मौके से पकड़े गए, जो 'भाग्य लक्ष्मी' लॉटरी वेबसाइट के जरिए सट्टेबाजी में लिप्त थे।
SOG-2 टीम ने तलाशी में 9 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 कीपैड मोबाइल, 25,620 रुपये नकद और कुछ कागजों पर लिखे लॉटरी नंबर जब्त किए।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है।स्थानीय लोगों ने SOG-2 की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर और नकेल कसने की मांग की।


0 Comments