संवाददाता : मृत्युंजय त्रिपाठी
पालघर: जिले के बोईसर में धर्म जनजागृति अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति संस्था द्वारा केटी मल्टीविजन थिएटर में ‘द बंगाल फाइल’ फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया। इस विशेष शो में सैकड़ों बच्चियों और महिलाओं ने भाग लिया।
बड़े पर्दे पर फिल्म देखते समय दर्शक अतीत के अत्याचारों से रूबरू हुए। फिल्म के मार्मिक और रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्यों ने उपस्थित जनों की आंखें नम कर दीं। कई महिलाओं और बच्चियों ने कहा कि हमारे पूर्वज बहुसंख्यक होते हुए भी असहनीय यातनाएँ सहते रहे।
संस्था के महासचिव अमित बाबू ने बताया कि भारतीय संस्कारों को जीवित रखने के उद्देश्य से संस्था समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है। इससे पूर्व लगभग 200 बच्चियों को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाकर प्रेरित किया गया था। इसी क्रम में ‘द बंगाल फाइल’ का यह आयोजन निःशुल्क शो आयोजित किया गया।

0 Comments