Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार,दो को लगी गोली



शकुन टाइम्स 

देवेन्द्र पांडेय 


वाराणसी

बड़ागांव थानाक्षेत्र के कोईराजपुर अंडरपास के पास बुधवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए,गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास लंबा है,और वे हाईवे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश एक सफेद कार से कोईराजपुर की ओर जा रहे हैं।इसके बाद बड़ागांव पुलिस ने अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की।तभी एक कार आती दिखी,जो पुलिस को देखकर सर्विस लेन की ओर मुड़ी और रिंग रोड की तरफ भागने लगी।कार सड़क किनारे बालू में फंसकर रुक गई।कार से उतरे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और खेतों की ओर भागने लगे।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी,जबकि तीसरे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कसेरुआ निवासी मोहम्मद गुफरान,मेंहरौदी निवासी दीपक सिंह और लीलापुर थाना क्षेत्र के चमरूद्दीन शुक्लान निवासी तौकीर के रूप में हुई।घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे देर रात हाईवे पर ट्रकों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे।बाहर के चालकों के स्थानीय थाने में शिकायत न करने का फायदा उठाकर वे वारदात को अंजाम देते थे।हाल ही में जंसा थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से मोबाइल और नकदी लूटने की घटना में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है।पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल,एक होंडा सिटी कार और तमंचा बरामद किया है।


मोहम्मद गुफरान के खिलाफ प्रयागराज,आजमगढ़,बस्ती, बुलंदशहर,हमीरपुर,प्रतापगढ़,जौनपुर और अमेठी के विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं।वहीं दीपक सिंह के खिलाफ प्रयागराज,अयोध्या और जौनपुर में 6 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .