Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

शकुन टाइम्स ने हरीशचंद्र पटेल को जिला संवाददाता नियुक्त किया



शकुन टाइम्स 

संवाददाता

वाराणसी

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र शकुन टाइम्स (प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया) ने पत्रकारिता की अपनी सशक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरीशचंद्र पटेल को जिला संवाददाता नियुक्त किया है।

हरीशचंद्र पटेल लंबे समय से जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों और विकास संबंधी मुद्दों को गहराई से उठाते रहे हैं। निष्पक्षता और संवेदनशीलता उनकी पत्रकारिता की विशेष पहचान रही है। जमीनी स्तर से जुड़े रहने और आमजन की आवाज़ को प्रभावशाली ढंग से सामने रखने की उनकी शैली ने उन्हें जिले में अलग पहचान दिलाई है।

शकुन टाइम्स प्रबंधन का विश्वास है कि उनकी नियुक्ति से जिले में समाचार संकलन और प्रकाशन की प्रक्रिया और अधिक सशक्त होगी तथा पाठकों को सारगर्भित, निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रबंधन एवं समस्त टीम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की हैं।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .