वाराणसी। बनारस को अभी गंगा के रौद्र रूप के कारण दहशत से निजात मिली नहीं कि अब नरायणपुर की ओर से बहते आ रहे पीपा (पांटून) पुलों ने हड़कंप मचा दिया है। देर शाम नारायणपुर की ओर से बहते आ रहे तीन-चार पीपा पुलों को देख स्थानीय लोगों सहित प्रशासन के भी हाथ पांव फुल गये। तेज धार में बह रहे
पीपा पुल कहीं विश्वसुंदरी पुल और फिर सामने घाट पुल के खंभों से टकरा न जाएं, इस लेकर सबकी सांसें थम गईं। हालांकि पीपों ने दोनों पुलों को आराम से पार कर लिया। वहीं इसके बाद सबसे ज्यादा चिंता इस बात की रही कि पीपे अब राजघाट के सवा सौ साल पुराने मालवीय पुल से न टकरा जाएं। आनन फानन में प्रशासन ने राजघाट पुल पर ट्रैफि को रोक दिया। यहां तक कि पैदल भी किसी को पुल पार करने नहीं दिया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक राजघाट पुल पर ट्रैफिक रोक कर रखा गया है। वहीं एक पीपा बिना किसी टक्कर के राजघाट पुल को पार कर चुका है, इसके बावजूद उसके पीछे कुछ अन्य पीपे के होने की आशंका के मद्देनजर अभी भी ट्रैफिक को रोके रखा गया है। इसके साथ ही अब आगे बलुआ घाट पुल को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।कुल मिलाकर वाराणसी में गंगा जी के रौद्र रूप के साथ ही इस नई मुसीबत ने सबको हैरान परेशान कर रखा है। सभी भगवान से मना रहे हैं कि जैसे तैसे ये पीपे सकुशल पुलों के नीचे से गुजरते चले जाएं।
0 Comments