Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में 5वें 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025 का आयोजन 2 अक्टूबर को, कई हस्तियां होंगी शामिल


शकुन टाइम्स

रिपोर्ट:प्रमोद शर्मा

मुंबई:  बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक और अवॉर्ड किंग का खिताब पा चुके डॉ कृष्णा चौहान 5वें 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025' का शानदार आयोजन करने जा रहे हैं। 


केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2025 को अवार्ड शो 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025' मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में किया जाएगा। यह इस अवार्ड का पांचवा साल होगा जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में कई अभिनेता निर्देशक, संगीतकार, समाजसेवक की विशेष उपस्थिति होगी और वे सभी इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। 


फिल्म जगत की हस्तियां आयोजक डॉ कृष्णा चौहान को इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए बहुत हौसला अफजाई कर रही हैं. वह पिछले 5 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने के लिए डॉ कृष्णा चौहान इस पुरस्कार समारोह का आयोजन करते हैं।



निर्माता निर्देशक और केसीएफ फाउंडेशन के अध्य्क्ष डॉ कृष्णा चौहान इस कार्यक्रम में सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उसके बाद यह पुरुस्कार समारोह शुरू करते हैं। 



डॉ कृष्णा चौहान का कहना है कि आज के युग में हमें महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर हम सब को सच्चाई की राह पर चलने की आवश्यकता है और अपने कर्म करने चाहिए।


इस अवार्ड शो में कई महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा जो केसीएफ फाउंडेशन की बेहतरीन पहल है।



Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .