शकुन टाइम्स
अरविंद कुमार
पनियरा/महराजगंज
पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव में पीएम श्री विद्यालय सहित अन्य स्कूलों और ग्रामीणों को सरकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन आपूर्ति में कटौती की शिकायत की जांच के लिए शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे सहायक राशन अधिकारी (एआरओ) विजय सहानी मौके पर पहुंचे।
शिकायत में दावा किया गया था कि विद्यालयों और ग्रामीणों को निर्धारित मात्रा में राशन नहीं मिल रहा। हालांकि, जांच में यह शिकायत गलत पाई गई और पुष्टि हुई कि सभी पात्र लाभार्थियों को मानक के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।एआरओ ने जांच के दौरान पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोटेदार द्वारा विद्यालय को निर्धारित मात्रा में पूरा राशन समय पर उपलब्ध कराया जाता है और किसी प्रकार की कटौती नहीं होती। प्राथमिक विद्यालय तरकुलहिया के इंचार्ज अमरजीत ने भी पुष्टि की कि विद्यालय को हर माह राशन नियमित रूप से प्राप्त होता है। इसी तरह, जनता जूनियर हाई स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने भी राशन की नियमित आपूर्ति की बात कही।ग्रामीणों से बातचीत में भी यही तथ्य सामने आए। द्रौपदी, गुड्डी, कुंती, इंद्रावती, पूजा, शकुंतला और भोना ने बताया कि उन्हें निर्धारित मानक के अनुसार पूरा राशन मिल रहा है। एआरओ ने कोटेदार के अभिलेखों की भी गहन जांच की और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि सभी पात्र लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के पूरा राशन उपलब्ध हो। इस जांच से स्पष्ट हुआ कि राशन वितरण में कोई अनियमितता नहीं है और व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।


0 Comments