वाराणसी
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी काशी की प्रतिभाशाली बेटी शिवांगी शुक्ला ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की इंडियन स्टैटिक्स सर्विस (ISS) परीक्षा 2025 में 23वां रैंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।यह भारत सरकार की ग्रुप-ए केंद्रीय सिविल सेवा है,जो सांख्यिकीय अनुप्रयोगों और डेटा विश्लेषण में विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है।
महादेव नगर,पांडेयपुर,नई बस्ती निवासी अष्टभुजा शुक्ला की बेटी शिवांगी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से सांख्यिकी में एमएससी की डिग्री हासिल की।इसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी में दिन-रात मेहनत की और अपनी इस सफलता से परिवार व शहर का नाम रोशन किया।अब वह सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत देश के सांख्यिकीय विकास और गुणवत्तापूर्ण डेटा उत्पादन में योगदान देंगी।
शिवांगी की इस उपलब्धि से महादेव नगर के लोग गौरवान्वित हैं।क्षेत्र में खुशी का माहौल है और स्थानीय निवासी उनकी इस सफलता को काशी की बेटियों के लिए प्रेरणा मान रहे हैं।


0 Comments