वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी।सारनाथ पुलिस ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर युवती को ब्लैकमेल करने और उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी करने के मामले में आरोपी शाकिफ अली को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ फरीदपुर पानी टंकी के पास हुई,जहां आरोपी के पैर में गोली लगी है।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा,कारतूस और बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शाकिफ अली मूल रूप से सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मार्कंडेय गांव का निवासी है।वह वाराणसी के पुराना पुल इलाके में किराए पर रहता था और साड़ी का ठेला लगाकर गुजारा करता था।इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया।शाकिफ युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा।
इस दौरान आरोपी ने युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो बना लिए।बाद में उसने वीडियो वायरल कर दिया और ब्लैकमेल कर युवती को लगातार परेशान करने लगा।प्रताड़ना से आजिज आकर युवती ने 25 दिसंबर को तेजाब पी लिया,जिससे उसकी मौत हो गई।
युवती की मौत के बाद उसकी मां ने अंत्येष्टि के बाद थाने में शिकायत की।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।गुरुवार को मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और शुक्रवार रात फरीदपुर पानी टंकी के पास मुठभेड़ में शाकिफ को पकड़ लिया।पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

0 Comments