Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ‘संवेदना’ परियोजना के माध्यम से पालघर जिले में मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूकता


महाराष्ट्र

 रिपोर्ट मृत्युंजय

पालघर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ‘संवेदना’ परियोजना के माध्यम से पालघर जिले में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर पथनाट्यों का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 19 दिसंबर 2025 को जिला शल्य चिकित्सक डॉ. रामदास मराड, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी तथा मनोचिकित्सक डॉ. प्रदीप नगराळे के मार्गदर्शन में पालघर बस स्थानक, शासकीय माध्यमिक आश्रमशाला–शिगाव एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय–नंडोरे में मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित जनजागरूकता पथनाट्य प्रस्तुत किए गए।

इससे पूर्व दिनांक 12 दिसंबर 2025 को वाडा, मासवण एवं नंडोरे में भी इसी प्रकार के पथनाट्यों का सफल आयोजन किया गया था। इस जनजागरूकता अभियान के अगले चरण के अंतर्गत दिनांक 23 दिसंबर 2025 को माहीम, केळवे तथा सफाळे में पथनाट्यों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

इस जनजागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। पथनाट्यों के माध्यम से मानसिक रोगों को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों, गलत धारणाओं और अंधविश्वासों को दूर करने का प्रभावी प्रयास किया गया। नाट्यप्रयोगों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मानसिक रोग कोई अंधविश्वास या भूत-प्रेत बाधा नहीं, बल्कि एक चिकित्सकीय रोग है तथा समय पर पहचान कर उचित उपचार लेने से रोगी पूर्णतः स्वस्थ हो सकता है।

इसके साथ ही जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क एवं शासकीय स्तर पर उपलब्ध उपचार एवं मार्गदर्शन सेवाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी गई। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन क्रमांक 14416 पर संपर्क किया जा सकता है, यह जानकारी भी इस अवसर पर प्रदान की गई।

ये पथनाट्य मातृकृपा नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम को स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। अनेक नागरिकों ने मानसिक स्वास्थ्य उपचार, परामर्श एवं उपलब्ध सेवाओं के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने में रुचि दिखाई।

इस कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की मनोवैज्ञानिक प्रज्ञा सारवडीकर, विनय मोरताटे, स्वप्नाली तुंबडा, संवेदना परियोजना के पालघर जिला समन्वयक अशोक शेरकर, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक कृष्णा पद्ममोर तथा मातृकृपा नर्सिंग कॉलेज की जयश्री काटकर उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .