ब्लाक प्रमुख ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट:सुभाष चंद्र यादव
म्योरपुर/सोनभद्र।
दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत इंजानी (बकरिहवा मोड़) से एनटीपीसी बीजपुर तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क बीते चार वर्षों से बदहाल स्थिति में है। सड़क की जर्जर हालत को लेकर म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने लखनऊ में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए सड़क के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की।
ब्लाक प्रमुख ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। सड़क की खराब स्थिति के चलते इस मार्ग पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी होती है तथा स्कूली बच्चों, कर्मचारियों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने से क्षेत्रवासियों में भय और असंतोष का माहौल है। यह सड़क कई गांवों को जोड़ने के साथ-साथ एनटीपीसी बीजपुर जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठान तक पहुंच का मुख्य मार्ग है। ब्लाक प्रमुख ने शासन से जनहित को देखते हुए जल्द कार्रवाई कर सड़क के नवीनीकरण की मांग की है।

0 Comments