Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सास-बहू दोनों गिरफ्तार

वाराणसी

रिपोर्ट देवेंद्र पांडेय 

वाराणसी लोहता पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मात्र 24 घंटे में आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले में नामजद दोनों महिला अभियुक्ताओं — एक 24 वर्षीय बहू और उसकी 55 वर्षीय सास को चुरामनपुर मुढैला से गिरफ्तार कर लिया।मामला 9 दिसंबर का है जब मृतक राहुल मिश्रा ने तलाक के दबाव से तंग आकर फांसी लगा ली थी।मृतक की मां के लिखित प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 राज दर्पण तिवारी, हे0का0 मोहन कुमार, म0का0 जया त्रिपाठी व म0का0 रेखा देवी की टीम ने यह सराहनीय सफलता हासिल की है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .