Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

चेतगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हेरोइन व पिस्टल के साथ 6 ड्रग तस्कर गिरफ्तार


वाराणसी

रिपोर्ट: देवेंद्र पांडेय 

वाराणसी अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत चेतगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 ग्राम हेरोइन,एक .32 बोर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ छह ड्रग तस्करों—शिवम सिंह,अमित सिंह,निकेश जायसवाल,अमित यादव,अश्विनी पांडेय और शुभम चौरसिया—को सम्पूर्णानन्द बाउंड्री के पास से दबोच लिया।मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने तस्करों को भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा और उनके पास से नकदी,छह मोबाइल फोन सहित अवैध सामान बरामद किया।सभी आरोपियों ने पूछताछ में लंबे समय से हेरोइन बेचने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उन पर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .