Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

ठंड में ठिठुरते गरीबों को मिला सहारा,डंपी तिवारी बाबा ने बाँटे सैकड़ों कंबल


वाराणसी

रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू होते ही गरीबों-जरूरतमंदों की चिंता करने वाले मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा एक बार फिर मैदान में उतर आए हैं।सोएपुर मड़वा क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवारों को ठंड से बचाने के लिए स्वयं कंबल वितरित किए गए।


माँ-बाप,बुजुर्ग अभिभावक,बहनें और छोटे-छोटे बच्चे कड़कड़ाती ठंड में काँप रहे थे।डंपी तिवारी बाबा ने खुद हर झोपड़ी तक जाकर हर जरूरतमंद के हाथों में गर्म कंबल थमाया।इस दौरान लोगों की आँखें नम हो गईं और सभी ने बाबा के प्रति आभार व्यक्त किया।एक बुजुर्ग महिला ने कहा,“बाबा हमारे लिए भगवान बनकर आए हैं,आज रात हम चैन की नींद सो पाएँगे।”


मिशन समाज सेवा पिछले कई वर्षों से ठंड के मौसम में हर साल हजारों कंबल,गर्म कपड़े और जरूरत का सामान गरीबों तक पहुँचाता रहा है।डंपी तिवारी बाबा ने कहा, “ठंड के इस मौसम में अगर एक भी व्यक्ति बिना कंबल के रात गुजारे तो हमारा समाज सेवा करना व्यर्थ है।जब तक सांस है,गरीबों की सेवा करते रहेंगे।”


कार्यक्रम में मिशन समाज सेवा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और कंबल वितरण के साथ-साथ लोगों से उनकी अन्य जरूरतों की जानकारी भी ली।


ठंड अभी और बढ़ने वाली है,ऐसे में डंपी तिवारी बाबा ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य झुग्गी क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर कंबल वितरण अभियान चलाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .