वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में पुलिस प्रशासन ने कई चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं।इस बदलाव के तहत उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं,जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।उप निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को काशी विद्यापीठ चौकी (थाना सिगरा) से सिगरा थाना स्थानांतरित किया गया।उप निरीक्षक अतहर अली को लहुराबीर चौकी (थाना चेतगंज) से तेलियाबाग चौकी (थाना चेतगंज) का प्रभारी बनाया गया।उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह को रामनगर कस्बा चौकी (थाना रामनगर) से रामनगर थाना भेजा गया।महिला उप निरीक्षक निहारिका साहू को गायघाट चौकी (थाना कोतवाली) से चितईपुर चौकी (थाना चितईपुर) का प्रभारी नियुक्त किया गया।उप निरीक्षक राजकुमार को चितईपुर चौकी (थाना चितईपुर) से गायघाट चौकी (थाना कोतवाली) स्थानांतरित किया गया।उप निरीक्षक अनुज मणि तिवारी को दशाश्वमेध चौकी (थाना दशाश्वमेध) से रामनगर कस्बा चौकी (थाना रामनगर) का प्रभारी बनाया गया।उप निरीक्षक विवेक सिंह को कोतवाली थाना से दशाश्वमेध चौकी (थाना दशाश्वमेध) का प्रभारी नियुक्त किया गया।उप निरीक्षक वैभव कुमार शुक्ला को ब्रह्मनाल चौकी (थाना चौक) से आदमपुर थाना भेजा गया।उप निरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी को दशाश्वमेध थाना से ब्रह्मनाल चौकी (थाना चौक) का प्रभारी बनाया गया।उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार को तेलियाबाग चौकी (थाना चेतगंज) से काशी विद्यापीठ चौकी (थाना सिगरा) स्थानांतरित किया गया।उप निरीक्षक विकल शांडिल्य को चेतगंज थाना से लहुराबीर चौकी (थाना चेतगंज) का प्रभारी नियुक्त किया गया।

0 Comments