Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

एसीपी कोतवाली डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के पुलिस टीम ने ऑनलाइन जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को दबोचा,3440 रुपये और मोबाइल बरामद


रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी

वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।थाना कोतवाली क्षेत्र के विशेश्वरगंज में बाड़ा नंबर 5 के पास ऑनलाइन जुआ खेल रहे 5 जुआरियों (गोलू कोहार मुकीमगंज मच्छोदरी थाना आदमपुर,मुश्ताक अहमद ओमकारेश्वर थाना आदमपुर राजेंद्र पासवान मूल निवासी राजपुर चतरा झारखंड; वर्तमान पता- हीरा हिंदू होटल विशेश्वरगंज,शिवम वर्मा साम्या गली चौखंभा थाना कोतवाली व मनोज कुमार गायघाट थाना कोतवाली)को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उनके कब्जे से 3440 रुपये नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है।इस मामले में थाना कोतवाली पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। एसीपी कोतवाली डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विशेश्वरगंज के बाड़ा नंबर 5 के पास कुछ लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म "Play Bhagya Laxmi.in" के जरिए जुआ खेल रहे हैं।सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक प्रिंस तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा।पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे,लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों को धर दबोचा।गिरफ्तार जुआरियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मोबाइल के जरिए ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे।उन्होंने बताया कि वे 12 रुपये की बोली लगाकर टिकट खरीदते थे और जिसका टिकट खुलता था,उसे 100 रुपये मिलते थे। पकड़े जाने के डर से वे भागने की कोशिश कर रहे थे।इस कार्रवाई में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रिंस तिवारी,अंकित सिंह,राहुल गुप्ता,हिमांशु कुमार और कांस्टेबल अखिलेश कुमार शामिल थे।एसीपी कोतवाली डॉ अतुल अंजान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधों पर अंकुश लगाने और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी है।मामले में विधिक कार्रवाई जारी है और पुलिस अन्य संभावित अपराधियों पर भी नजर रख रही है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .