सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बसपा जिला अध्यक्ष नारद राव
रिपोर्ट अरविंद कुमार
महराजगंज
महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदुरिया में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की सूचना प्राप्त होते ही बहुजन समाज पार्टी जनपद महराजगंज के जिलाध्यक्ष नारद राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर उपस्थित हुआ और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करके दोषियों के विरुद्ध सिंदुरिया थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की,तथा क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति लगाने की मांग की गई और जिला प्रशासन नेआस्वस्त किया कि एक हफ्ते के अंदर नई मूर्ति यहां स्थापित कर दी जाएगी तथा मौके पर आज ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने की व्यवस्था थानाध्यक्ष सिंदूरिया द्वारा किया जा रहा है मौके पर मौजूद रहे , तबारक हुसैन जिला उपाध्यक्ष ,डॉ रामानंद जिला सचिव, मनोज कुमार पासवान जिला कार्यकारिणी सदस्य, नंदू प्रसाद, बालमुकुंद राजभर, अमरनाथ गौतम राम लखन सुनील राजभर ,शिवेंद्र गौतम, शर्मा नंद, धर्मराज , हरेंद्र गौतम, नंदलाल गौतम ,नागेंद्र चौधरी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

0 Comments