Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

हनुमान चबूतरा मैदान में सामुदायिक शौचालय, पक्का मंच एवं इंटरलॉकिंग का शुभारंभ हुआ


शकुन टाइम्स 

रिपोर्ट: उपेंद्र सिंह 



गाज़ीपुर/गहमर


स्थानीय गांव के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हनुमान चौतरा के प्रांगण में हुए विभिन्न कार्यों का शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन ग्राम प्रधान बलवंत सिंह बाला की मौजूदगी में गांव के ही ग्रामीण आदित्य सिंह एवं शिवजी सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ हुआ। बता दे कि राज्य वित्त योजना अंतर्गत पंचायत निधि से सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हनुमान चौतरा के प्रांगण में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य, सीसी चबूतरा का निर्माण कार्य, टालीकरण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था जिसका


 नवरात्र के नवमी के दिन ग्रामीणों की भारी मौजूदगी में गांव के ही वरिष्ठ नागरिक आदित्य सिंह एवं शिवजी सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस संबंध में ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति में इंटरलॉकिंग शौचालय सहित कई अन्य जरूरी कार्यों को कराया गया है उक्त अवसर पर पप्पू सिंह,लाल बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश गहमरी, छांगुर सिंह ,हृदय नारायण सिंह, सोनू सिंह, अजीत सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .