रिपोर्ट:देवेन्द्र कुमार पाण्डेय
वाराणसी
थाना लालपुर पांडेयपुर की मिशन शक्ति टीम ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है।मंगलवार 1 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति टीम जिसमें म.उ.नि. निकिता सिंह,म.उ.नि. आकांक्षा मिश्रा,म.का. अनीता सिंह,करिश्मा,चिंपू साह और म.हे.का. बुचिया देवी शामिल थीं,ने एक 10 वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल की।
टीम को क्षेत्र में गश्त के दौरान एक रोता हुआ बच्चा मिला।पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसका नाम इब्राहिम है और वह झारखंड के पाकुड़ जिले के बिरगिटी गांव का रहने वाला है।उसके पिता का नाम अजिजुल शेख है।बच्चे ने बताया कि वह तीन दिन पहले भटकते हुए वाराणसी पहुंच गया था और अब अपने घर जाना चाहता है।उसने यह भी बताया कि उसे अपने परिजनों का फोन नंबर याद नहीं है।
मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गूगल पर बिरगिटी गांव को सर्च किया और पाकुड़ जिले के एक दुकानदार हसन बैग का नंबर प्राप्त किया।दुकानदार से संपर्क करने पर बच्चे की फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई।फोटो देखते ही हसन बैग ने बच्चे को पहचान लिया और बताया कि इब्राहिम तीन दिन पहले घर से लापता हो गया था,जिसके कारण उसके परिजन बहुत परेशान थे।
मिशन शक्ति टीम ने बच्चे के परिजनों से संपर्क कर उन्हें थाना लालपुर पांडेयपुर बुलाया और बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।परिजनों ने मिशन शक्ति टीम के इस त्वरित और संवेदनशील प्रयास की सराहना की।यह घटना मिशन शक्ति की सक्रियता और सामाजिक जिम्मेदारी का एक उज्ज्वल उदाहरण है।

0 Comments