Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

वाराणसी:मानसिक विक्षिप्त युवक ने पास के कुएं में लगाई छलांग,NDRF ने शव निकाला

 



शकुन टाइम्स 


देवेन्द्र पाण्डेय 

 वाराणसी थाना लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के बैजनाथ इंटर कॉलेज के पास स्थित एक कुएं में मंगलवार सुबह एक 21 वर्षीय युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली।मृतक की पहचान करन कुमार पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है जो S9/329 A-2 नईबस्ती पांडेयपुर वाराणसी का निवासी था।परिजनों के अनुसार,"करन लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था।दवा मानसिक चिकित्सालय वाराणसी से चल रहा था,लेकिन आज सुबह वह घर के बाहर कुएं में कूद गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।" सूचना मिलते ही थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस,फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची।NDRF के टीम ने शव को कुएं से बाहर निकाला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना लालपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .