बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर यूट्यूबर पत्रकार दिलीप सहनी की पिटाई का आरोप लगा है।रविवार रात दरभंगा के रामपट्टी गांव में सड़क की बदहाली पर सवाल पूछने पर मंत्री भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों से पत्रकार को पीटवाया,जिससे उसके चेहरे से खून बहने लगा।सोमवार सुबह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थाने पहुंचे,FIR दर्ज कराई और मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की।तेजस्वी ने एक्स पर लिखा,"दवा चोरी में सजायाफ्ता मंत्री पत्रकार को पीट रहा है,नीतीश सरकार में जंगलराज है।"पुलिस ने जांच शुरू की,लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।मंत्री ने आरोपों को खारिज किया है।

0 Comments