Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

सोनभद्र में ई-रिक्शा और तेल टैंकर की भिड़ंत,दो घायल

 


शकुन टाइम्स: संवाददाता

सनी कुमार चोपन

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर रविवार बड़ा सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर बैक करते समय तेल टैंकर और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। 


हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई, 



लेकिन समय पर न पहुंचने से लोगों में नाराजगी दिखी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है 

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .