शकुन टाइम्स
रिपोर्ट अरविंद कुमार
पनियरा। स्वर्गीय कन्हैया पहलवान राज्य स्मृति एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी मंगलवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज, मौलागंज के प्रांगण में किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।
इस प्रतियोगिता के आयोजक प्रवीण कुमार उर्फ टुट्ट यादव ने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा विभिन्न टीमों के शामिल होने की संभावना है।

0 Comments