Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की हत्या किए जाने के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च

 आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की हत्या किए जाने के विरोध में 

 निकाला कैंडिल मार्च

शकुन टाइम्स 

संवाद 

जौनपुर

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई 27 पर्यटकों की नृशंश हत्या को लेकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एंव गत लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। उक्त कैंडिल मार्च जिला कारागार के पास स्थित क्षेम उपवन से आरंभ होकर खरका तिराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, प्रदीप सिंह सफायर, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, रत्नाकर सिंह, शशि सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, सर्वेश सिंह, सौरभ सिंह विक्की, रजनीश सिंह पपलू, डा. राजेश सिंह, राजेश मौर्या,आसुतोष सिंह, समेत आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .