वाराणसी
रिपोर्ट: देवेंद्र पांडेय
वाराणसी : बड़ागाँव पुलिस ने साढ़े पांच महीने से फरार चल रहे मोबाइल छीनकर बेचने के सीरियल आरोपी अभिषेक यादव, निवासी गोसाईपुर, हरहुआ को आज कोइराजपुर अंडरपास के पास से दबोच लिया।उसके कब्जे से 5 जुलाई 2025 को मोहनसराय क्षेत्र में छीना गया Vivo T4x 5G मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।पूछताछ में अभिषेक ने कबूल किया कि वह सुनसान जगहों पर अकेले मोबाइल इस्तेमाल करते लोगों को निशाना बनाकर बाइक से झपट्टा मारता था और फोन बेचकर गुजारा करता था। उ0नि0 अभिषेक कुमार राय (चौकी प्रभारी हरहुआ), उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा, का0 लालजी व का0 विवेक सिंह की टीम ने यह सराहनीय सफलता हासिल की है। अभियुक्त के खिलाफ कैण्ट थाने में भी लूट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

0 Comments