Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पराली जलाना गैरकानूनी, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई: जिलाधिकारी


अगया में कंबाइन मशीन सीज 

रिपोर्ट : अरविंद कुमार 
महराजगंज

जनपद में पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक  सोमेंद्र मीना ने साथ सदर तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा, अगया सहित कई ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण किया।
 जिलाधिकारी ने खेतों में पराली जलाने की स्थिति का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम अगया में एक कंबाइन मशीन द्वारा बिना एसएमएस के धान की कटाई किए जाने पर मशीन को मौके पर ही सीज कर दिया गया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर टीमें भेजकर पराली जलाने वालों की पहचान सुनिश्चित करें तथा कानूनी कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। पुलिस अधीक्षक  ने सीओ सदर को ग्राम स्तर बीट कांस्टेबलों को सक्रिय करने और पराली जलाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
 निरीक्षण के दौरान सीओ सदर  जे.पी. त्रिपाठी, तहसीलदार सदर पंकज शाही, उपनिदेशक कृषि संजीव कुमार। जिला सूचना अधिकारी  प्रभाकर मणि तड़पती, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .