Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत,परिजनों में आक्रोश


वाराणसी

रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय 

लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के छोटा लालपुर स्थित राजघराना मार्बल के सामने 22-23 नवंबर की रात एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने ड्राइवर प्रमोद राजभर (22) को टक्कर मार दी थी।गंभीर रूप से घायल प्रमोद को पहले दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया,वहां से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें रसूलगढ़ (सलारपुर) के एक निजी अस्पताल ले गए,जहां आज 27 नवंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक प्रमोद राजभर पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश राजभर,चार भाइयों में सबसे छोटे थे।उनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है और मात्र 10 महीने पहले खुद प्रमोद की शादी हुई थी।परिवार का कहना है कि प्रमोद ड्राइवर का काम करते थे।घटना के बाद से ही परिजन लालपुर पांडेयपुर थाने पर जमा हैं और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।परिजनों में भारी रोष है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .