Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

वाराणसी जोन में अपराध समीक्षा बैठक : छठ और त्योहारों के लिए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

वाराणसी

रिपोर्ट: देवेंद्र पांडेय 

वाराणसी पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की अध्यक्षता में शनिवार को वाराणसी जोन के सभागार में अपराध नियंत्रण,कानून व्यवस्था और आगामी छठ व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।बैठक में वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, और विभिन्न जनपदों के पुलिस अधीक्षक शामिल रहे।


मीडिया ने आगामी छठ और अन्य त्योहारों को परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने थाना समाधान दिवस और तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने,अवैध खनन,ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और भूमि विवादों को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निपटाने पर जोर दिया।


बैठक में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा और सहायता पर विशेष ध्यान देने,एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने और महिला हेल्पडेस्क,डायल 1090,112,108,UPCOP जैसे माध्यमों से जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा साइबर अपराध,सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने और आधुनिक तकनीक के उपयोग से नवाचार पुलिसिंग को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा हुई।


अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं में IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटारा,अवैध शराब,मादक पदार्थों और पशु तस्करी पर रोक, संगठित अपराधों में संपत्ति जब्ती और हत्या,लूट,दुष्कर्म,दहेज हत्या जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही पर बल दिया गया।साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी,टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई और जमानत पर रिहा अपराधियों की निगरानी के निर्देश दिए गए।


मोर्डिया ने बीट प्रभारियों और आरक्षियों को नियमित भ्रमण,सूचना संकलन और जनता की शिकायतों को सौम्य व्यवहार के साथ त्वरित निपटाने का आदेश दिया।रात्रि गश्त,मुख्य बाजारों,चौराहों और हाइवे पर प्रभावी चेकिंग को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .