समाज सेवी विरेंद्र सिंह प्रधान ने बताया
शकुन टाइम्स
रिपोर्ट अरविंद कुमार
महाराजगंज। हथिया नक्षत्र के आगमन के साथ झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। शुक्रवार को भी दिनभर हुई बौछारों ने फसलों को नई जिंदगी दी, जिससे धान, मूंगफली और सब्जियों की फसलें हरी-भरी हो उठीं। सितंबर में कम बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई थी, क्योंकि लगातार तेज धूप ने फसलों को नुकसान पहुंचाया था। सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पंपों पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही थी। पनियरा ब्लॉक के नरकटहा गांव के वीरेंद्र सिंह प्रधान और विनोद तिवारी ने बताया कि पुरानी कहावतों के अनुसार, हथिया नक्षत्र (हस्त नक्षत्र) में खूब बारिश होती है। शुक्रवार से शुरू हुए इस नक्षत्र के साथ बारिश ने किसानों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौक माफी, गोरखपुर के मृदा वैज्ञानिक डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि इस समय धान में पुष्पन और फलन की प्रक्रिया चल रही है। यह बारिश धान के लिए अमृत के समान है, जिससे फसलों का समुचित विकास होगा और धान की बालियों की गुणवत्ता बढ़ेगी। इससे धान के उत्पादन में वृद्धि की संभावना है।

0 Comments