Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

शिवपुर में चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात,स्कूटी सवार लुटेरा महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार


देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी


 वाराणसी जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र के होलापुर में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे एक स्कूटी सवार अज्ञात लुटेरे ने कमला देवी पत्नी रामापति पाल,का गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।घटना उस समय हुई,जब कमला देवी पास की दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रही थीं। महिला के भतीजेप्रमोद पाल निवासी होलापुर ने बताया कि उनकी चाची कमला देवी के पास एक हेलमेटधारी स्कूटी सवार आया और बातों में उलझाने की कोशिश की।उसने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए चौकाघाट अस्पताल में इलाज और किसी ओझा-तांत्रिक का पता पूछा।बातचीत के दौरान ही उसने मौका देखकर कमला देवी का मंगलसूत्र छीना और स्कूटी से तेजी से भाग निकला।कमला देवी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए,लेकिन तब तक लुटेरा फरार हो चुका था।पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्ध की तलाश में छापेमारी कर रही है।स्थानीय लोगों में इस घटना से गुस्सा और डर का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .