Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

दिशा के निर्देशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित कराएं अधिकारी : मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री

रिपोर्ट : अरविंद कुमार

महराजगंज : सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी जी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीआरडीए के तत्वावधान में आहूत की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा मा0 केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात दिशा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। बैठक कि शुरुआत में मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा तीन मृतक आश्रितों प्रिया पासवान पत्नी स्व. गुड्डू पासवान को सहायक विकास अधिकारी (महिला), उत्कर्ष पटेल स्व. प्रेम सागर पटेल को ग्राम विकास अधिकारी और पल्लवी पटेल पत्नी स्व. शेषमुनि पटेल को ग्राम पंचायत अधिकारी को नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

इसके उपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा समिति के समक्ष विभिन्न मुद्दो को उठाया गया। मा. विधायक सदर ने फुरसतपुर बाजार की सड़क का मामला उठाया। मा. मंत्री जी ने कहा कि सड़क जनहित से जुड़ा मुद्दा है। इसलिए वन विभाग सड़क को स्वयं बनवा दे, या अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दे ताकि मा. विधायक उसे अपनी निधि से बनवा दें। मा. विधायक ने नहरों के किनारे झाड़ियों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और सिंचाई विभाग को झाड़ियों की कटाई कराने के लिए कहा। समिति द्वारा सिंचाई विभाग को झाड़ियों की यथाशीघ्र कटाई करवाने अथवा अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया ताकि मनरेगा से सफाई कराया जा सके। इसके अलावा नगर पालिका परिषद महाराजगंज में विस्तारीकरण में शामिल वार्ड पोर्टल पर अपलोड न होने के कारण विधवा वृद्धा पेंशन जैसी सुविधाओं से वार्ड के लोग वंचित रह जाते हैं। इसी प्रकार मा. विधायक फरेंदा ने भी

 गोरखपुर–सोनौली मार्ग पर एनएच के निर्माण से जल जमाव की स्थिति पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्यालय सभी तहसीलों पर न होने का मुद्दा उठाया, मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने समस्त तहसीलों में संबंधित एजेंसी का एक कार्यालय तहसील मुख्यालय पर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, मा. विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह मा. विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया, मा. विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, मा. विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी, मा. वित्त राज्यमंत्री के सचिव ऋषिरेंद्र कुमार, जिलाधिकारी संतोष कुमार सहित मा. जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .