Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पूर्वांचल की आस्था बनी शीतला चौकिया धाम माता का श्रृंगार महोत्सव दिनांक 23,24,25 जनवरी को होगा

 पूर्वांचल की आस्था बनी शीतला चौकिया धाम  माता का श्रृंगार महोत्सव दिनांक 23,24,25 जनवरी को होगा

रिपोर्टर  : सुनील कुमार

 जौनपुर 

पूर्वांचल की आस्था बनी शीतला चौकियां धाम  श्रृंगार महोत्सव दिनांक 23,24,25 जनवरी को होगा और 25 जनवरी को विशाल पूर्ण आहुति  होगी जिसमें लाखों भक्त दर्शन करने आते है। प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने से रात्रि 9 बजे तक दर्शन पूजन श्रद्धालु कर सकेंगें। शृंगार महोत्सव का शुभ उद्घाटन 23 जनवरी को शाम 6 बजे होगा। समस्त कार्यक्रम का आयोजन विनय त्रिपाठी के द्वारा मंदिर में रखें दान पेटियों में से जो पैसा इकट्ठा होगा उसी से किया जाएगा और इसके अलावा जो भी दान करना चाहता है मंदिर में आकर दान पेटी में दान करें  जिसमें मंदिर श्रृंगार , सजावट,  होगा। महोत्सव में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव सहित प्रदेश के कई मंत्री अधिकारी शामिल होंगे। शीतला चौकिया धाम  मंहत विनय त्रिपाठी  ने बताया कि अच्छे कारीगरों द्वारा दिव्य सजावट किया जाएगा। शृंगार महोत्सव का सारा खर्च मंदिर प्रांगण में लगे दान पेटियो में आए दान में से किया जाएगा   जो भी भक्त श्रृंगार महोत्सव में सहयोग स्वेच्छा से करना चाहते हैं मंदिर मे रखे दान पेटी में दान डालकर सहयोग कर सकता है। विदित हो कि कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि श्रृंगार महोत्सव भंडारा आदि के नाम पर कुछ लोग चंदा वसूली करते है जो ग़लत हैं। ट्रस्ट ने भक्तो से चौकियां धाम मंदिर के नाम पर किसी को भी किसी प्रकार का चंदा नहीं देने की अपील किया है। महंत विनय त्रिपाठी के द्वारा,  प्रदेश जिले के सभी चौकियां माई भक्तों से 23, 24 और 25 जनवरी को महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है। महंत विनय त्रिपाठी ने समस्त मीडिया बंधुओं से श्रृंगार महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .